सुनेल: कुंडला प्रताप में डंपर फंसने से बायपास मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में बढ़ा रोष
सुनेल क्षेत्र के कुंडला प्रताप गांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बायपास मार्ग पर डंपर फंसने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।ग्रामीणों ने बताया है कि मावठ की बारिश से बायपास मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था।जिस पर दो दिन पूर्व ही ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल डलवा कर मरम्मत करवाई गई थी।ऐसे में आज एक ओवरलोड डंपर बायपास मार्ग पर फंस गया।जिससे मार्ग खराब हो गया।