मनगवां: मनिकवार बाजार में फ्रूट विभाग के छापे से मिठाई और किराना दुकानदारों में हड़कंप, कई दुकानें बंद
Mangawan, Rewa | Oct 17, 2025 मनिकवार बाजार में फ्रूट विभाग के छापे से मिठाई और किराना दुकानदारों में हड़कंप, कई दुकानें हुईं बंद मनिकवार में दीपावली के महापर्व से ठीक पहले, उपभोक्ताओं को मिलावटखोरों से बचाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। आज 17 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे मनिकवार बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अचानक छापेमार कार्यवाही की, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। इस का