आंवला: आंवला के रामनगर में ईएमटी की सूझबूझ से बुजुर्ग महिला को मिली मदद, सरकारी एंबुलेंस ने मरीज को अस्पताल पहुंचाया
Aonla, Bareilly | Oct 30, 2025 आंवला तहसील के रामनगर ब्लॉक स्थित कंधरपुर गांव में गुरुवार को सुबह नौ बजे 70 वर्षीय प्रेमा देवी को सांस लेने में गंभीर तकलीफ हुई। परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन पर कॉल किया। एंबुलेंस UP32EG4834 तुरंत मौके पर पहुंची।