हथुआ: हथुआ में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन: सेमराव में जनसभा, रूडी और जीतन राम मांझी हेलीकॉप्टर से पहुंचे
हथुआ विधानसभा क्षेत्र के सेमराव स्थित खेल मैदान में बुधवार को एनडीए की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता व सांसद राजीव प्रताप रूडी का आगमन हुआ। दोनों नेताओं ने एनडीए के हथुआ विधानसभा प्रत्याशी रामसेवक सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।