जयसिंहनगर: जयसिंहनगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर दिनदहाड़े चोरी, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
जयसिंहनगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मजिस्ट्रेट के घर से सोने-चांदी के जेवर सहित लगभग तीन लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। घर लौटने पर मजिस्ट्रेट ने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।