पालीगंज: पालीगंज डिस्पैच सेंटर से सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए किया गया रवाना
पालीगंज के खीरीमोर स्थित डिस्पेंस सेंटर से विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केदो पर सभी मतदान कर्मी और पदाधिकारी को रवाना किया गया। इस दौरान डिस्पैच सेंटर पर काफी भीड़भाड़ की स्थिति बनी रही। मामला बुधवार की शाम 4:55 के करीब की है।