केवलारी: सांदीपनी विद्यालय केवलारी में साइबर अपराध, महिला अपराध और यातायात को लेकर एक दिवसीय शिविर आयोजित
Keolari, Seoni | Oct 10, 2025 सांदीपनी विद्यालय केवलारी में साइबर क्राइम महिला अपराध यातायात को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशन में सांदीपनी विद्यालय केवलारी में एक दिवसी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। टी आई एस एस रामटेकर ने आज दिन शुक्रवार की दोपहर तीन बजे जानकारी देते हुए बताया कि सायबर अपराध पर श्रीमति विक्की धुर्वे एस आई थाना केवलारी ने साइबर क्राइम