कोलारस: कोलारस और बदरवास के टीआई लाइन हाज़िर, गब्बर सिंह और रोहित को मिली कमान, संभाला थाने का चार्ज
शिवपुरी एसपी ने कोलारस और बदरवास टीआई को लाइन भेज दिया है। बदरवास में रोहित दुबे और कोलारस में गब्बर सिंह गुर्जर को कमान सौंपी गई है। एसपी ने पांच कार्यवाहक निरीक्षकों की अदला बदली की है। एसपी ने पांच कार्यवाहक निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। पुलिस लाइन से कार्यवाहक निरीक्षक रोहित दुबे को बदरवास थाने की कमान सौंपी गई है।