सूरजगढ़: सूरजगढ़ पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, अपहृता को किया गया दस्तयाब
झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने थाना सूरजगढ़ पर एक रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से स्कूल जाने की कहकर निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी।