फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम ने बल्लभगढ़ जोन में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर 11 यूनिट को किया सील
फरीदाबाद नगर निगम ने बल्लभगढ़ जोन में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाली दोना एवं अन्य वस्तुओं को बनाने की 11 यूनिटों को सील कर दिया है। इन यूनिटों पर 16 लाख 50 हजार रूपए का टैक्स बकाया था। निगम कमिश्नर का कहना है कि जो लोग अपना बकाया टैक्स नहीं जमा करा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।