जलडेगा: ओडगा पंचायत में चल रही मनरेगा योजनाओं का लोकपाल ने किया निरीक्षण, दिए ज़रूरी निर्देश
जलडेगा के ओडगा पंचायत क्षेत्र में चल रहे विभिन्न मनरेगा योजनाओ के साथ आवास निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण लोकपाल पुष्पा कुमारी द्वारा किया गया,लोकपाल द्वारा मनरेगा योजना के तहत् बन रहे बिरसा आम बागवानी योजना,कुआ निर्माण योजना का स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इस दौरान लोकपाल द्वारा अबुआ एवं प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया।