भिनाय: सथाना बाजार चौपाटी में आग की भट्टियों के पास पटाखा दुकानें, SDM व कार्मिकों ने की जांच और बनाया मौका नक्शा, दी चेतावनी
Bhinay, Ajmer | Oct 14, 2025 सथाना बाजार चौपाटी में आग की भट्टियों के पास पटाखा दुकानें सजने के बाद नगर वासियों की शिकायत पर उपखंड़ अधिकारी व कार्मिकों ने मंगलवार शाम 5 बजे मौके पर पहुंचकर जाँच कर मौका नक्शा तैयार किया।साथ ही पटाखा दुकान संचालको को चेतावनी दी गई।प्रशासन ने रिकार्ड तोड़ अस्थाई पटाखे बिक्री के लाइसेंस दिए है।