कुरूद: नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की, अवैध कब्जा हटाने से मची हलचल
Kurud, Dhamtari | Nov 13, 2025 गुरुवार को कुरूद से बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहां से अवैध कब्जा हटाया गया आपको बता दे कि यह कार्रवाई नगर पालिका की ओर से की गई थी बताया गया कि केनाल रोड चंद्राकर भवन के पास बीते कुछ समय से कुछ लोगो के द्वारा छोटी छोटी झोपड़ियां बनाकर वहां निवास किया जा रहा था हालांकि उन्हें पूर्व में भी वहां से हटाया जा चुका है