कोचस: ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफियर्स फेडरेशन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल, कोचस में भी असर दिखा
Kochas, Rohtas | Oct 9, 2025 ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफियर्स फेडरेशन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन यानी गुरुवार को संबंधित बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. बैंक कर्मियों का कहना है कि बैंकिंग उद्योग के लिए सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाना चाहिए. आइबीए में आठ मार्च 2024 की नौवीं संयुक्त संधि के तहत यूएफबीयू और आइबीए के बीच हुए समझौते के अनुसार सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने..