बांका: नगर परिषद ने वार्ड संख्या 8 में शिविर लगाकर ₹1,93,313 होल्डिंग टैक्स वसूला
Banka, Banka | Dec 3, 2025 बिहार नगर पालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन ब्याज एवं शास्ति से छूट योजना 2025 अंतर्गत करदाताओं को कर भुगतान की सुविधा प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस कड़ी में बुधवार की सुबह 11 बजे नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण नगर प्रबंधक पुरूषोतम कुमार नगर परिषद बांका के द्वारा किया गया l