कांके: झारखंड में युवा आयोग युवाओं की समस्याएँ दूर करेगा, इन्फ्लूवेंसर को पहचान दिलाएगा
Kanke, Ranchi | Sep 16, 2025 झारखंड में युवा आयोग युवाओं के मुद्दे को हल करने पर जोर दे रहा है युवा आयोग के दफ्तर में युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इनफ्लुएंसर को एक अलग पहचान दिलाई जाएगी साथी उनके समस्या हल करने की कोशिश आयोग करेगा युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद करेगा