बेड़ो प्रखंड के ग्राम करांजी निवासी अकरम अंसारी ने CGL परीक्षा क्वालिफाई कर कल्याण पदाधिकारी पद प्राप्त किया है। उनकी पदस्थापना जिला गुमला के प्रखंड बसिया में हुई है, जहां उन्होंने योगदान दे दिया है। नववर्ष के अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि बबलू खान सहित ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर गुलदस्ता, गमछा और मिठाई देकर सम्मानित किया।