कसरावद: लापता युवक का शव खेत में मिला, मौत का कारण अज्ञात, सोमवार सुबह मजदूरी पर निकला था युवक
लापता युवक का शव खेत में मिला, मौत का कारण अज्ञात कसरावद। सोमवार सुबह मजदूरी पर जाने का कहकर घर से निकला युवक पांच दिन बाद शुक्रवार सुबह मृत अवस्था में मिला। युवक का शव हाइवे 347 सी पर ग्राम बालसमुद के नटराज ढाबे के पास एक खेत में कपास की फसल के बीच पड़ा मिला। सुबह खेतों में काम करने पहुंचे मजदूरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर