दमोह में शीत लहर और तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने 5 जनवरी को कक्षा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के सभी शासकीय-निजी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं यथावत चलेंगी। कलेक्टर ने आमजन को सतर्क रहने, बच्चों-वृद्धों को ठंड से बचाने और किसानों को फसलों की सुरक्षा के उपाय करने की अपील की।