इंदौरा: पुरषोतम गुलेरिया बने भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के प्रभारी, पूर्व विधायक इंदौरा ने दी बधाई
Indora, Kangra | Oct 21, 2025 पुरषोतम गुलेरिया को भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया. जिस पर पूर्व विधायक इंदौरा रीता धीमान ने मंगलवार शाम पांच बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से नबनियुक्त प्रभारी को बधाई दी है. उन्होने कहा पुरषोतम गुलेरिया को जिला का प्रभारी नियुक्त करने पर जिला में पार्टी को और मजबूती मिलेगी.