पदमपुर रोड पर स्थित निजी स्कूल में मान्यता न होने के बावजूद बच्चे का किया गया एडमिशन, ₹71,000 हड़पने का मामला दर्ज
श्रीगंगानगर के पदमपुर रोड पर स्थित निजी स्कूलों में मान्यता नहीं होने के बाद भी बच्चे का एडमिशन कर दिया।और 71000 हड़प लिया इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मुक्तमा दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी ने शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया अरुण कुमार ने थाने में हाजिर होकर कहा कि पदमपुर बाईपास पर स्थित चेतन्या टेक्नो स्कूल के पास मान्यता नही है।