सूरतगढ़: राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यशाला, सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ली शपथ, नशे के खिलाफ हुए जागरूक
सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय मे शुक्रवार को नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के सहयोग से नशा मुक्ति युवा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम प्रभारी विक्रम ज्याणी के निर्देशन मे सैकड़ो छात्र-छात्राओं, कैडेट्स, रोवर रेंजर और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। यह जानकारी कॉलेज के व्याख्याता ने शाम के समय दी।