हमीरपुर: कम्हरिया में पत्नी से जीने का हक छीनने वाले हत्यारे पति को भेजा गया जेल
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव कम्हरिया में पति ने पत्नी की लोहे के रॉड से पीट कर जीने का अधिकार छीन लिया था । मृतिका की मां नुशरत बनो कि तहरीर के आधार पर मौदहा कोतवाली में हत्यारे मोईन उद्दीन के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।यह जानकारी सोमवार को बारह बजे मिली।