आमला तहसील में 28 दिसम्बर कों 8 बजे करीब नगरपालिका परिषद के सहायक निरीक्षक ने आमला सीएम नितिन बिजवे कों मोबाइल पर आपत्तिजनक शब्दो में मैसेज किया. और कर्मचारी के वेतन भुगतान कों लेकर दवाब बनाने की नियत से अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसकी शिकायत आमला थाने में आमला सीएमओ ने की हैं। और कर्मचारी ने नपा सीएमओ के मोबाइल पर मैसेज भेजकर मानसिक प्रताड़ना दी हैं।