शोहरतगढ़: संतोरा में कुछ लोगों ने मिलकर दो लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से चोटिल किया
थाना चिल्हिया क्षे त्र के ग्राम संतोरा में रविवार की रात्रि में कुछ लोगों ने मिलकर दो लोगों को मार पीट कर किया गम्भीर रूप से चोटिल,जिसके सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करवाने हेतु पीड़ित विजय गुप्ता व पप्पू गुप्ता ने सोमवार की सुबह 11:00 बजे स्थानीय थाना चिल्हिया में तहरीर दिया है,इसके माध्यम से इन लोगों ने दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही का मांग किया है।