महरौनी: जिलाधिकारी के आदेशों की महरौनी के जे एस राजपूत ट्रेडर्स खाद व्यापारी उड़ा रहे धज्जियां, वीडियो हुआ वायरल
महरौनी नगर में खाद की कालाबाजारी का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नगर की जे एस राजपूत ट्रेडर्स की दुकान पर दुकानदार द्वारा किसानों को पावर रेट पर खाद बेचे जाने का आरोप सामने आया है, देखना होगा प्रशासन कार्यवाही करता हैं या नहीं ।