मुंगेली: मुंगेली के शिवम सिंह राजपूत ने 'देश राग' में प्रथम स्थान प्राप्त किया
मुंगेली। नृत्यधाम कला समिति भिलाई द्वारा आयोजित "देश राग" कार्यक्रम में शिवम सिंह राजपूत ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। शिवम ने "शंकर अति प्रचंड" पर मनमोहक प्रस्तुति और मौखिक प्रश्नों में सटीक उत्तर देकर निर्णायकों का दिल जीता। उन्हें "श्री श्री जयपद्मा सम्मान" से सम्मानित किया गया।