हथुआ: ओवैसी का हमला: लालू-नीतीश राज को बताया जंगलराज पार्ट 1 और 2
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार दोपहर उचकागांव के छोटा साखे पंचायत भवन परिसर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के कार्यकाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू का राज जंगलराज पार्ट 1 था और नितीश का शासन जंगलराज पार्ट 2 बन गया है।