मंडला: खोड़ाखुदरा के महली में कागजों पर बनी सड़क, जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत
Mandla, Mandla | Sep 16, 2025 ग्राम पंचायत खोड़ाखुदरा के पोषक ग्राम महली में सिस्टम की एक और नाकामी तस्वीर सामनें आई हैं। जहां साढ़े तीन किलोमीटर का जर्जर मार्ग में पक्की सडक़ का निर्माण कार्य दिखााकर कागज में पूर्ण कर दिया। मामले की जानकारी तब लगी जब सडक का निर्माण कार्य सडक़ मैपिंग एप में पूर्ण होना पाया। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बजेे जनसुनवाई में आवेदन दिया है।