कर्वी: रैपुरा के लौरी लोखरी में दिमागी रूप से बीमार किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
रैपुरा के लौरी लोखरी में बीते बुधवार की दोपहर 3 बजे दिमागी रूप से बीमार 15 वर्षीया किशोरी राखी केसरवानी पुत्री दशरथ प्रसाद ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजन अपने-अपने काम पर व्यस्त थे तभी ,राखी ने सूना घर पाकर फांसी लगा लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का आज शुक्रवार की दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम कराया है।