संभल: सलारपुर कला मे अर्थव्यवस्थाओं के संबंध मे शिकायत के बाद ADO पंचायत अपनी टीम के साथ मुआयना करने पहुंचे#khabar ka asar
संभल के गांव सलारपुर कला में अर्थव्यवस्थाओं के संबंध में हुई शिकायत के बाद एड पंचायत के नेतृत्व में ग्राम प्रधान सहायक बने कर्मचारी बाल्मिक बस्ती में मुयायना करने पहुंचे। बता दें कि कुछ दिन पहले जन क्रांति दल के द्वारा गांव में सड़क, नाली, पानी आदि की समस्याओं को लेकर BDO को ज्ञापन दिया गया था। कार्य को शुरू जल्द करने का आश्वासन दिया गया।