सासाराम: बड़कागांव में रंजिश के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट, एक महिला हुई जख्मी
Sasaram, Rohtas | Oct 12, 2025 बड़का गांव में आपसी रंजीत के कारण दो पक्षों में मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से हुई जख्मी।जख्मी महिला को सासाराम के साथ अस्पताल के टामा सेंटर में रविवार को 7:00 बजे शाम में इलाज के लिएभर्ती कराया।