रावला: रावला थाना बैरक की छत से फिर गिरा प्लास्टर, बड़ा हादसा टला, 24 साल पुरानी इमारत बनी खतरा
रावला मंडी थाना परिसर में स्थित पुरानी बैरक की हालत इतनी झज्जर हो चुकी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सोमवार को सुबह 7:00 दीवार से अचानक छत की प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा एक बार फिर प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि उसे समय आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था वरना गंभीर दुर्घटना हो सकती थी गौरतलब है कि पूर्व में भी छत का मालवा गिर चुका है।