सिसवन: सिसवन में ज़मीन विवाद में मारपीट, युवक घायल
Siswan, Siwan | Oct 18, 2025 जमीन विवाद में मारपीट युवक घायल। सिसवन। थाना क्षेत्र के हरिहर छपरा गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी रामाधार यादव का पुत्र जितेंद्र यादव है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।