तामिया: मोबाइल लगाने को लेकर सगे भाई और भतीजे ने की कमलनाथ की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कारेआम के चरा ढ़ाना थाना प्रभारी आशीष जैतवार ने बताया कि 17 सितंबर को बड़े भाई और भतीजे में मोबाइल फोन लगाने की बात को लेकर लोहे के पाइप से वार कर दिया जिसे इलाज के दौरान घायल अवस्था में कमलनाथ डाडोंलिया की मौत हो गई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए बड़े भाई और भतीजे के खिलाफ अपराध क्रमांक 157/25 हत्या की।