गुना कलेक्टर के निर्देशन में राघोगढ़ बाजार में 9 जनवरी को पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। राघोगढ़ एसडीएम अमित सोनी ने बताया, शुरुआत तहसील कार्यालय राघोगढ़ परिसर से की। इसके बाद मेन चौराहा मेन मार्केट मुख्य मार्केट में दोनो और नालियो पर किया अतिक्रमण को हटाकर साफ किया। रास्ते में गुमटी अस्थाई ढांचों को हटा कर किला बाईपास तक कार्यवाही की गई।