कोल: भागौसा में खेलते समय गटर में डूबकर 3 वर्षीय बच्ची की मौत, 4 घंटे बाद शव मिला, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Koil, Aligarh | Oct 16, 2025 भागौसा में खेलते समय गटर में डूब कर 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। नीटू सिंह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बुधवार को नीतू अपनी मजदूरी पर गए हुए थे और पत्नी घरेलू कामकाज में लगी हुई थी। 3 वर्षीय बच्ची संध्या घर के बाहर खेल रही थी। खेलते समय संध्या पड़ोस के निर्माणाधीन मकान के गटर में गिर पड़ी।