सिरदला: वन विभाग के कार्यालय के आगे सड़क पर लटक रहा पेड़, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना। #jansamasya #forest
Sirdala, Nawada | Oct 14, 2025 सिरदला में वन विभाग कार्यालय के ठीक सामने गया–रजौली मुख्य एस.एच.–70 पर एक विशाल सीसम का पेड़ बीच सड़क पर खतरनाक तरीके से झूल रहा है। पेड़ की मोटी टहनियां सड़क के ऊपर तक झुक चुकी हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन, स्कूली बच्चे, और राहगीर गुजरते हैं, लेकिन अब तक वन विभाग या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई