झांसी: पुरा गांव में बेटी को छेड़ने पर मां ने भतीजे के गले पर हसिया से किया वार, हुई मौत, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
Jhansi, Jhansi | Nov 1, 2025 बबीना थाना के पुरा गांव में 12 साल के साहिल की हत्या उसकी ताई मंजू यादव ने की थी वह साहिल की हरकतों की वजह से उससे नफरत करती थी कुछ दिन पहले साहिल ने उसकी 13 साल की बेटी का हाथ पकड़कर अभद्रता की थी। तब ताई ने बदला लेने के लिए साहिल के मर्डर का प्लान बनाया। 27 अक्टूबर को साहिल खेत पर अकेला था। तब मंजू यादव ने भूसे वाले कमरे में हंसिया से साहिल का गला रेत दिया