बनेड़ा: रायला में डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बच्चे पर थप्पड़ बरसाए, बच्चे के रोने पर भी नहीं पसीजा दिल, CCTV में आया सामने
रायला कस्बे से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने इतनी छोटी-सी बात पर अपना आपा खो दिया कि नौ साल के मासूम पर हैवान बन बैठा। कसूर बस इतना कि किसी बच्चे ने उसके घर की डोरबेल बजा दी थी। उस व्यक्ति का कहना था कि यह बालक आए दिन घर के बाहर लगी डोरबेल बजाता रहता था, जिससे परेशान होकर उसने थप्पड़ मारी।घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने।