रायगढ़: जूटमिल पुलिस ने लूट के दो फरार आरोपियों को दबोचकर जेल भेजा
रायगढ़: जूटमिल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूटपाट के मामले में फरार दो आरोपियों, गणेश सारथी और रितेन उर्फ खदरू, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 15 अगस्त 2025 को सारंगढ़ बस स्टैंड के पास ट्रक ड्राइवर विकास मिश्रा से मारपीट कर 6000 रुपये और मोबाइल लूटने की वारदात में पांच आरोपी शामिल थे। तीन आरोपियों—शिवा, प्रेम और सोनू सारथी—को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।