कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर मिनी कुंभ कहे जाने वाला मार्ग मेला श्री रामनगरिया क्षेत्र में भक्ति रस की धारा बहती हुई दिखाई पड़ रही है और चारों तरफ भक्ति के विविध रूप दिखाई देते हैं। शाम होते ही मेला श्रीराम नगरीया क्षेत्र में कल्पवास कर रहे कल्पवासियों की राऊटियों में तथा साधु संतों के अखाड़े में घंटा घड़ियालों के साथ भगवान की आरती और पूजन