शाहपुर: बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे की मरम्मत कार्य में तेज़ी लाने के कलेक्टर सूर्यवंशी ने दिए निर्देश
Shahpur, Betul | Oct 2, 2025 गुरुवार दोपहर 2 बजे कलेक्टर सूर्यवंशी ने बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे के बरेठा घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़क और गड्ढों को देखा तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं।