जौरा शहर में पुराना हॉस्पिटल रोड पर पुलंदर राणा के मकान में दो अज्ञात बदमाश घुसे एक भाग एक को किया पुलिस के हवाले। जानकारी के अनुसार बता दें कि पुरंदर राणा के पुत्र अजीत राणा ने जानकारी देते हुए बताया की दो बदमाश घर में घुसे उसका बेटे को पता लगा तो दोनों भागने लगे एक को पड़कर किया पुलिस के हवाले एक मौके से हुआ फरार पुलिस मामले की जांच कर रही है।