बालाघाट: फार्मासिस्ट बिना संचालित मेडिकल स्टोर्स होंगे सील, सीएमएचओ व सिविल सर्जन को कलेक्ट्रेट में निर्देश
जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की जांच अब सख्ती से की जाएगी। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं हैं, उन्हें सील करने की कार्यवाही की जाए। इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर, खंड चिकित्सा अधिकारी और नायब तहसीलदार का संयुक्त दल नियमित निरीक्षण करेगा और सुनिश्चित करेगा।