कैराना: सीजेएम कोर्ट ने चोरी के मामले में तीन दोषियों को सुनाई सात-सात वर्ष की कारावास और अर्थदंड की सजा
Kairana, Shamli | Oct 15, 2025 वर्ष 2018 में कैराना कोतवाली पर अनवर उर्फ जोनी, तस्लीम उर्फ बबलू और फिरोज उर्फ दहिया निवासीगण मोहल्ला रेतावाला के विरुद्ध घर में घुसकर चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। बुधवार को कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई।