सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ के समीप सरिया में स्थित उमा पॉलिक्लिनिक में महिला का इलाज हो रही थी ! जिसके बाद गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे उक्त महिला की मौत हो गई है ! मृतक महिला की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के चौबे निवासी पूरन महतो की पत्नी अंजनी देवी (55 वर्ष ) के रूप में की गई ! घटना के बाद मृतक के परिजन क्लीनिक के बाहर महिला के शव को रखकर संचालक के