आबू रोड: आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का हुआ स्वागत, SP डॉ. प्यारेलाल व अधिकारी रहे मौजूद
आबूरोड मे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज हेलीकॉप्टर द्वारा मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे जहां एसपी डॉ प्यारेलाल,उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया शंकर लाल मीणा ने अगवानी की। उसके बाद गुजरात के राज्यपाल का काफिला मानपुर से हुआ रवाना हुआ जहा आवल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम के बाद राज्यपाल दोपहर करिब 3 बजे मानपुर हवाई पट्टी से रवाना होगे