आमला: साप्ताहिक बाजार आमला में अवैध वसूली रोकने की मांग, फुटकर सब्जी व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
Amla, Betul | Oct 22, 2025 आमला में 22 अक्टूबर को 1 बजे करीब फुटकर सब्जी व्यापारी संघ ने आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को आमला के सप्ताहिक बाजार में नपा कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की ओर ज्ञापन सौपा है। संघ ने अध्यक्ष ब्रजेश राठौर ने बताया कि आमला में नपा कर्मियों के द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली कर अभद्र व्यवहार कर रहे अवैध वसूली बंद करने की मांग की गई है।