मोहिउद्दीननगर: महमद्दीपुर में डीएम के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
महमद्दीपुर में रविवार की शाम करीब 4.32 बजे 6 नवंबर को होने वाले मोहिउद्दीननगर विधानसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसटी मजिस्ट्रेट सरोज प्रसाद ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर गंगा दियारे क्षेत्र में सुरक्षा और गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए यह अभियान चलाया गया।